देवास। नतमस्तक है भारत के सैनिकों के और उनको नमन करते हैं-उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा- आज पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है-मंत्री राकेश सिंह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा एवं प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा देवास में निकाली गई तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। इस अवसर पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर, विधायक बागली मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, रायसिंह सेंधव, पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, दुर्गेश अग्रवाल, भेरूलाल अटारिया, रघुलाल भाटी, भरत चौधरी, सुभाष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सेवानिवृत्त सेना के जवान, महिला, पुरूष, बच्चें, युवक-युवतियां सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। यात्रा सयाजी द्वारा से प्रारंभ हुई जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जवाहर चौक पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा का शहर में जगह-जगह पर स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के सैनिकों के प्रति अपूर्व उत्साह है और अटूट विश्वास है। देश के सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकल रही है। दिनांक 22 अप्रैल को जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसका जवाब भारत के सैनिकों ने दिया। पाकिस्तान को उनके घर में घूसकर हमारे सैनिकों ने उस घटना का बदला लिया। उन आतंकवादियों ने जिन माताओं और बहनों के सिंदूर को मिटाने का काम किया। हमारे सैनिकों ने उन आतंकवादियों को मिटाने का काम किया। हम नतमस्त है भारत के सैनिकों के, हम उन सैनिकों के चरणों में प्रणाम करते हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को जो हुआ वह पूरे देश की जनता ने देखा। आतंकवादियों ने बेटे-बेटियों के सामने, पत्नियों के सामने गोलियां चलाई। माताओं और बहनों के सिंदूर को मिटाने का काम किया।प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी। प्रधानमंत्री जी ने छूट देते हुए कहा कि जिन्होंने हिंदुस्तान के ऊपर निगाह उठाई उन्हें नेस्तनाबूत कर दो। उन्होंने सेनाओं को कहा कि जाओ जिन्होंने माताओं का सिंदूर मिटाने का काम किया है। उन आतंकवादियों को घर में घूसकर नैस्तनाबूत कर दो। हम गर्व करते हैं हमारी सेना के ऊपर, जिन्होंने उन आतंकियों को घर में घूसकर मारा। आज हमें देवास में भी गर्व हैं हमारे पूर्व सैनिकों पर, आज इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इस तिरंगा यात्रा में साथ चल रहे थे, उन सैनिकों को भी हम प्रणाम करते हैं। भारत के स्वाभिमान और उसकी आन-बान-शान को बचाने के लिए, देश का एक-एक नागरिक राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाएगा। देश की सुरक्षा और रक्षा के लिए यदि हम अपने प्राणों की आहूति भी देना पड़े तो हम देंगे। हमारे लिए राष्ट सर्वोपरि है। इस समय हमारे देश की जनता में अपार उत्साह है। शहर से जब यात्रा निकल रही थी तब एक-एक घर से राष्ट्र के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा था।प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा कोई आयोजन नहीं है। बल्कि यह प्रतीक है। देश के हरके लाड़लों के मन में जो भक्ति का भाव है देश के प्रति यह यात्रा उसकी प्रतीक है। आज पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह जश्न हमारे सेना के जवानों की वीरता पर टीका हुआ है। उन जवानों की वीरता एवं साहस से मिला है जो कि सीमाओं पर तैनात रहकर मातृभूमि की रक्षा करते हैं। बल्कि समय-समय पर वे अवसर भी देते हैं कि उनकी वीरता की कामयाबी का जश्न मना सके। आईए आज हम सब अपने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए भारत मां के चरणों में नमन करते हैं। हे मां हम ऋण है आपके कि आपने हमें इस पवित्र मिट्टी में जन्म दिया। बल्कि ऐसे बेटे-बेटियां दिए है जो कि आपके सम्मान के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते हैं। हम ऋण है उस बेटी के जिसने दुश्मनों के दांत खट्टे किए। जब सेना में हमारी एक-एक बेटियां जब युद्ध के मैदान में उतारती है तब वे बेटी नहीं रणचंडी होती है। जब वे मैदान में होती है तो उनके सामने कोई भी नहीं टिकता। हमारे पुराणों में, हमारे ग्रंथों में लिखा है कि रणचंडी के सामने तो देवता भी नतमस्तक होते हैं तो ऐसे नापाक दुश्मनों की हैसीयत और बिसात ही क्या है। हम हमारे सेना के जवानों के जीवन भर नमन करते रहेंगे, जिनके कारण ऐसे भव्य आयोजन करने का अवसर मिलता है। ऐसे मंचों से देश का एक-एक लाल, एक-एक भारतवासी चेतावनी देना चाहता है उन लोगों को भारत की ओर आंख उठाकर देखते हैं। अरे बुजदिलों भारत मां के पास जब ऐसे बेटे और बेटियां है, अगर भारत की तरफ आंख उठा देखोगे तो केवल और केवल मिट्टी में मिला दिए जाओगे। हमारे पास एक तरफ सेना ताकत है,वीर जवान है तो वहीं हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं। जिनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बज रहा है। आज हम सभी देश में तिरंगा यात्रा निकालकर हमारे वीर जवानों को नमन कर रहे हैं, बल्कि यह विश्वास दिला रहे हैं। हे भारत मां जब-जब देश के आपको जरूरत पड़ेगी तब-तब आपके यह सारे लाल भी अपने प्राणों की आहूति देंगे। कार्यक्रम में श्री रायसिंह सेंधव ने कहा कि मैं देश के जवानों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी ने उत्साह से सहभागिता की तथा जिलेभर से आए हमारे सेना के जवानों को में नमन कर हुए सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हू।
अपने शौर्य और पराक्रम से वीरता की अप्रतिम गाथा रचने वाले भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा

