Breaking
31 Dec 2025, Wed

एकादशी पर होंगी खाटू श्याम भजन संध्या, बाबा श्याम को लगेगा 56 भोग

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे आज एकादशी पर 8 मई को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। गायक करून कुमार सोनी व साथी कलाकार बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। 56, भोग खाटू बाबा को लगाया जायेगा। पवित्र ज्योत दर्शन शाम 7 बजे से होंगे। अलौकिक श्रृंगार बाबा श्याम का होगा। रात 8 से 12 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। मन्दिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। बाबा श्याम की महाआरती शाम 7.30 बजे से होगी। उक्त जानकारी, पं. श्याम शर्मा, ओमप्रकाश बंसल एवं प्रेम कुमार अग्रवाल ने दी।