Breaking
31 Dec 2025, Wed

एबी रोड से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू: सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत निगम की कार्रवाई, अन्य प्रमुख मार्गों से भी हटाएंगे

देवास। नगर निगम ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को निगम के अमले ने एबी रोड और कैलादेवी मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाया। अधिकारियों ने बताया कि सडक़ किनारे व्यापार करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सडक़ तक फैलाकर रखते थे, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके बाद सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद निगम आयुक्त ने विशेष दल का गठन किया है। यह दल शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। 26 जून से शुरू हुई यह कार्रवाई एक सप्ताह तक चलेगी।