Breaking
31 Dec 2025, Wed

कलेक्टर के पास पट्टे की फरियाद लेकर पहुँचे वार्डवासी*मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के दिए निर्देश

..सोनकच्छ:- वार्ड क्रमांक एक में वर्षो से निवासरत वार्डवासी शासन-प्रशासन से अस्थाई पट्टे की गुहार लगा रहे है।जिसे लेकर वार्ड के समस्त झीनवासीयो द्वारा 3 जून 2025 को जनसुनवाई में कलेक्टर को एक ज्ञापन पत्र पट्टे की मांग को लेकर सोंपा गया था।6 माह बीत जाने के बाद भी उन परिवारो की आज तक कोई सुनवाई नही हुई। मामले में मंगलवार को समस्त झीनवासी एक बार फिर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचे और कलेक्टर ऋतुराज सिंह से फरियाद करते हुए बताया कि कस्बा सोनकच्छ में स्थित सर्वे नम्बर 463 रकबा 0.2930 हेक्टेयर आबादी भूमी शासकीय, 474/1 रकबा हेक्टेयर 0.1460 हेक्टेयर शासकीय, 476/1 रकबा 1460 हेक्टेयर भूमी शासकीय, 477/1 0.3550 हेक्टेयर शासकीय, गोधर 472 रकबा 0.1050 हेक्टेयर शासकीय, 475/100320 हेक्टेयर शासकीय आबादी की भूमि स्थित है जिन पर हर प्रार्थीगण परिजन व हमारे पुर्वज माता-पिता करीबन 40 से 50 वर्षो से कच्चा मकान बनाकर रह रहे है तथा हम प्रार्थीगणो के पास में अन्य कही पर कोई प्लाट मकान या भूमी नहीं है। हम प्रार्थीगण नदीवाला झीन के नाम से उक्त वर्णित भूमि पर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर सिंह द्वारा सोनकच्छ एसडीएम प्रिया चंद्रावत को जांच के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सीताराम खेलवाल संतोष तंवर धर्मेंद्र बामनिया विकास तंवर राजा बगानिया सहित अधिक संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।