Breaking
1 Jan 2026, Thu

किसानों को खेत तक पहुँचने से रोका जा रहा, बोनी कार्य पर संकट

देवास। जिले के ग्राम बरोठा, के किसानों को उनके पैतृक खेतों तक पहुँचने के रास्ते से वंचित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम के हल्का नं. 77 के किसान वर्षों पुराने ‘बड़े थल’ नामक रास्ता जो कि पटाडी मार्ग है। कृषि कार्य हेतु अपने खेतों तक जाते थे, परंतु अब गांव के कुछ लोगों द्वारा इस रास्ते को जबरन बंद कर दिया गया है।गांव के किसान मनोज मीणा, संतोष, मुकेश चौधरी, आशीष शर्मा व अमन मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे और कलेक्टर को बताया कि इस विवाद को लेकर तहसील बरोठा में प्रकरण क्रमांक 0016/अ-13/2024-25, मुन्नी बाई पति रामचंद्र आदि विरुद्ध निर्भय सिंह बापु सिंह आदि के नाम से दर्ज है, जो विगत एक वर्ष से लंबित है। दिनांक 5 मार्च 2025 को तत्कालीन तहसीलदार ने स्थल निरीक्षण कर दोनों पक्षों के बयान लिए थे और निर्णय का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद मामला अधर में लटक गया। इस कारण से किसानों की खेती बाधित हो रही है, और वर्तमान में बोनी का समय होने के बावजूद वे अपने खेतों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। इससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। किसानों ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे हस्तक्षेप कर शीघ्र ही रास्ता खुलवाने की व्यवस्था करें, जिससे वे समय पर कृषि कार्य कर सकें।