Breaking
1 Jan 2026, Thu

क्षत्रिय कुशवाह समाज 24 अगस्त को करेगा प्रतिभावान विद्यार्थियों व वरिष्ठों का सम्मान- क्षत्रिय कुशवाह समाज जनकल्याण समिति के तत्वावधान में होगा आयोजन, जिलेभर से समाजजन होंगे शामिल

देवास। क्षत्रिय कुशवाह समाज जनकल्याण समिति, देवास इस वर्ष भी भगवान लव-कुश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 24 अगस्त, रविवार को गीता भवन, स्टेशन रोड पर होगा, जहां समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों और वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे भगवान लव-कुश की अभिषेक और महाआरती के साथ होगी। इसके बाद भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही, समाज के सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान होगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करना और वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों के लिए स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया है। मीडिया प्रभारी बिहारी लाल कुशवाह ने बताया कि समिति के पदाधिकारी मानसिंह कुशवाह, भगवत सिंह कुशवाह, लाल बहादुर सिंह, फुलन सिंह कुशवाह, मोड सिंह कुशवाह, ठा. प्रहलाद सिंह कुशवाह, रामनिवास कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, चंदरसिंह कुशवाह, कन्हैयाला कुशवाह, कुमेरसिंह कुशवाह, अमरसिंह कुशवाह, रामप्रसाद कुशवाह, मुकेश कुशवाह और मनोज कुशवाह सहित सभी सदस्यों ने समाजजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।