देवास। स्थानीय अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज शनिवार को बाबा खाटू नरेश का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। एकादशी के शुभ अवसर पर मंदिर में दिनभर भक्ति एवं श्रद्धा का वातावरण रहेगा।मंदिर समिति के अनुसार, बाबा श्याम को विशेष रूप से 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे भोग आरती का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से पवित्र ज्योत के दर्शन प्रारंभ होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी कि खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा भक्तिमय श्याम भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण संगीतमय हो उठेगा। वहीं, बाबा श्याम की महा आरती शाम 7:30 बजे संपन्न होगी। पूरे दिन मंदिर के द्वार खुले रहेंगे तथा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर भक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है, और मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया है।

