देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में एकादशी महोत्सव मनाया गया। खाटू श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार केसर, चंदन, व रंग बिरंगे फूलो से किया गया। सुबह बाबा श्याम की मंगला आरती कर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया। 56 भोग लगा कर श्याम प्रभु की भोग आरती की गई। गायक हिमांशु विजयवर्गीय व हरिओम उपाध्याय साहित खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। श्याम भक्तों ने पवित्र ज्योत में आहुति देकर अपने आराध्य की आराधना की श्याम देव का आशीर्वाद लिया। बाबा की महा आरती की गई, जिसमें हजारो श्याम प्रेमी शामिल हुए व प्रसाद का वितरण किया गया।

