Breaking
31 Dec 2025, Wed

जनजातीय गौरव दिवस पर अभाविप द्वारा संगोष्ठी आयोजित, पॉलिटेक्निक कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी गठित

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( अभाविप) देवास द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज, देवास में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इसे विशेष बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक योगेश अलावा, अभाविप देवास के नगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, एवं निर्वाचन अधिकारी जयंत गिरजे उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके स्वतंत्रता संघर्ष तथा आदिवासी समाज के योगदान पर विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी जयंत गिरजे घोषणा के अनुसार पीयूष पटेल को अध्यक्ष एवं कृष्णा पटेल को मंत्री के पद पर निर्वाचित किया गया। नई कार्यकारिणी की घोषणा होते ही उपस्थित विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेशों और जनजातीय गौरव को नमन करते हुए किया गया