सोनकच्छ l पुलीस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
देवास जिले के सोनकच्छ थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंधर्वपुरी में राम मंदिर के पास रविवार रात 8 बजे दो सगे भाईयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया और जमकर लठ्ठ और पाइप से मारपीट हुई। इसमें छोटे भाई की मौत हो गई वहीं उसकी
पत्नी घायल हुई।परिजन से मिली जानकारी के अनुसार गंधर्वपुरी के सुरेश भारती ने अपनी जमीन कुछ समय पूर्व गांव के ही कदम कुशवाह को लीज पर खेती करने के लिए दी थी। इससे नाराज होकर रविवार को मंदिर के पास कदम के बेटे नितेश के पहुंचने पर आरोपी भगवान भारती, मुकेश, चेतन, सीताराम व सचिन भारती ने गाली-गलौच कर मारपीट की। इसी दौरान विष्णु भारती, सुरेश भारती व सुमन बाई भी मौके पर पहुंचे, उनके साथ भी मारपीट की गई। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद घायलों को सोनकच्छ पुलिस थाने लाए। जहां से उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। ड्यूटी डॉक्टर अमृत्व सेंगर ने सुरेश पिता मांगू भारती को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट लठ्ठ और पाइप से हुई।
सोनकच्छ थाना पर पदस्थ
एसआई आरके शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद हुआ था। एक व्यक्ति की मौत हुई है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी एक पक्ष की तरफ से केस दर्ज है।
सोनकच्छ हेमेश सिसोदिया👏✍️

