देवास। प्राचीन जुनेश्वर महादेव मंदिर से शिवभक्तों की कावड़ यात्रा 27 जुलाई, रविवार को निकलेगी। इस यात्रा में शिवभक्त शिप्रा नदी से पवित्र जल कावड़ में भरकर लाएंगे और जुनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। सुबह 9 बजे शिवभक्त वाहन द्वारा शिप्रा नदी पहुंचेंगे, जहां मां शिप्रा नदी की आरती कर पावन सलिल जल कावड़ में भरेंगे। इसके बाद कावड़ यात्रा एबी रोड से होकर सिविल लाइन से मेढक़ी चक पहुंचेगी और मेढक़ी चक का भ्रमण कर जुनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर श्री जुनेश्वर महादेव जलाभिषेक कर पूजार्चना और महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा,, जिसमें सभी शिवभक्त माताएं, बहनें और युवा सादर आमंत्रित हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने कावड़ यात्रा में सभी शिवभक्तों को शामिल होने का आग्रह किया है।

