देवास। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चामुंडेश्वरी मां फाउंडेशन द्वारा दीपावली उत्सव के अवसर पर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। संस्था की डायरेक्टर निशा यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुनील प्रजापत जी के मार्गदर्शन में फाउंडेशन की टीम ने जग्गी बस्ती पहुंचकर दीपावली उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को गिफ्ट, साड़ियां, मिठाइयां एवं दीपावली सामग्री वितरित की गई। इस पहल से बस्तीवासियों के चेहरों पर खुशी और उमंग झलक उठी। फाउंडेशन के सदस्यों ने उनके साथ दीपावली मनाकर समाज में प्रेम और समानता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, ब्लाइंड स्कूल के डायरेक्टर बलजीत सलूजा, समाजसेवी अमृत सिंह राजपूत, विकास परमार, अर्जुन राजपूत, सुनील प्रजापत, चेतन राजपूत, योगेंद्र पवार, हेमंत यादव, हेमेन्द्र भाउसार, अमित सोनी, सोनू पंजाबी जी, राहुल जी, हेमंत गावते जी, दिनेश चौहान, प्रवीण बैरागी, महिला शक्ति से रश्मि जोशी जी, डॉली जैन जी, मानसी शास्त्री जी, वैष्णवी जी आदि समाजसेवी उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था की डायरेक्टर निशा यादव जी ने बताया कि “हर वर्ष की तरह इस बार भी हमने दीपावली को उन लोगों के साथ मनाया जिनके जीवन में खुशियों की कमी है। हमारा उद्देश्य है कि समाज का हर वर्ग इस त्योहार की रौशनी में शामिल हो।” फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों एवं समाजसेवियों द्वारा अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बताया गया।

