*देवास। जिला, मध्य प्रदेश – हिन्दू समाज की एकजुटता, सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा राष्ट्र सुरक्षा में समाज की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से देवास जिले में व्यापक स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सो वर्ष पूर्ण होने पर समाज द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं।यह सम्मेलन जिले के **सभी 63 मंडलों** तथा **46 बस्तियों** में आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, इसे हेतु प्रत्येक हिंदू परिवार में सम्मेलन में सहभागी होने के लिए आमंत्रण दिए जा रहे हैं।सम्मेलनों के प्रमुख उद्देश्य हिन्दू समाज को अपनी सनातन परंपराओं, मूल्यों एवं संगठन शक्ति के प्रति जागरूक करना। सामाजिक एकता को मजबूत करना तथा राष्ट्रहित में सामूहिक योगदान पर बल देना। धार्मिक एवं सांस्कृतिक जागरण के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना।ये सम्मेलन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंडलों एवं नगरीय केंद्रों की बस्तियों में जनवरी माह में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय स्तर पर प्रमुख संत, मातृशशक्तियां, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में भाग लेंगे। इन सम्मेलनों में कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन जैसे धार्मिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सहभोज भी आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन हिन्दू समाज की एकता एवं शक्ति का प्रतीक बनेगा तथा देवास जिले को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में एक नई दिशा प्रदान करेगा।*आपके लोकप्रिय समाचार एवं बेब पोर्टल पर प्रकाशित हेतु सादर।
देवास जिले के सभी 63 मंडलों एवं 46 बस्तियों में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन मंडलों एवं बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे, होगा समरसता भोज

