Breaking
31 Dec 2025, Wed

देवास पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रावास की मांग को लेकर अभाविप ने दिया ज्ञापन

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, देवास में छात्रावास सुविधा की तत्काल व्यवस्था की मांग की है। नगर मंत्री हर्ष अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कहा कि दूर-दराज़ से आने वाले विद्यार्थी गंभीर आवासीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। एबीवीपी ने बताया कि कॉलेज में धार, झाबुआ, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, खंडवा, रतलाम और उज्जैन जैसे जिलों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें शहर में निजी मकान किराए पर लेकर रहना पड़ रहा है। यह न केवल आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है, बल्कि सुरक्षा और अनुशासन की दृष्टि से भी चुनौतीपूर्ण है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रावास नहीं होने से आवास मिलना कठिन है, सुरक्षित और सुलभ निवास ढूँढने में विद्यार्थियों को परेशानी होती है। किराया, भोजन और परिवहन पर अतिरिक्त खर्च परिवारों की सामर्थ्य से बाहर है। विशेषकर छात्राओं के लिए सुरक्षित वातावरण निजी आवासों में संभव नहीं। समय पर कक्षाओं व गतिविधियों में शामिल होना कठिन है।सामाजिक समावेशिता प्रभावित: संस्थान के निकट आवास से अनुशासन और सहयोग की भावना मजबूत होती है। एबीवीपी ने मांग की है कि महाविद्यालय परिसर में या नजदीक किसी किराए के भवन में तत्काल छात्रावास की व्यवस्था की जाए। परिषद का कहना है कि यह सुविधा विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को भी मजबूत करेगी।