Breaking
31 Dec 2025, Wed

देवास में बूथ स्तर तक सुनी गई प्रधानमंत्री की मन की बात

देवास। रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को जिलेभर में उत्साहपूर्वक सुना गया। जिला अध्यक्ष श्री रायसिंह सिंह सेंधव ने वार्ड क्रमांक 13, मुखर्जी नगर स्थित बूथ क्रमांक 110 पर पन्ना प्रमुख श्री हरिसिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कार्यक्रम सुना।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अजब सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बूथ समिति के सदस्यों ने भी कार्यक्रम को गंभीरता से सुनते हुए प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सैनिकों के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए देशवासियों को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही शेरों की बढ़ती आबादी, सिक्किम की पारंपरिक बुनाई, ड्रोन दीदी योजना और शहद उत्पादन जैसे विषयों पर भी जागरूकता बढ़ाने वाली बातें साझा कीं।कार्यक्रम के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ‘सरल ऐप’ पर अपनी सहभागिता की जानकारी भी अपलोड की। भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के संदेश को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।