देवास। शहर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर नागदा स्थित प्राचीन शासकीय गणेश मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि प्राचीन सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार गांव के वसूली पटेल गोपाल पटेल एवं पुजारी परिवार द्वारा विशेष पूजन संपन्न कराया गया। भगवान श्री सिद्धी विनायक गणेश को चोला चढ़ाकर सुंदर श्रृंगार किया गया। वही रात्रि 8 बजे भगवान गणेश की महाआरती संपन्न हुई, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर कई भक्तों ने भगवान को भोग लगाकर व अपने बच्चों का तुलादान भी कराया। गांव की महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ मंदिर के सामने स्थित तालाब में दीपदान किया। दीपों की रौशनी से पूरा परिसर आलोकित हो उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान नागदा सहित आसपास के क्षेत्र से पधारे श्रद्धालु ने भी लिया भक्ति का आनंद।

