Breaking
31 Dec 2025, Wed

नेशनल खिलाड़ी मुस्कान राजपूत का किया स्वागत

देवास। हरियाणा के भिवानी में 26 से 30 तारीख तक आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल एथलेटिक चैम्पियनशिप में देवास की बेटी मुस्कान राजपूत का चयन होने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मुस्कान के चयन से देवास व मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है। मुस्कान की इस उपलब्धि पर हिन्द फौज की रक्तदान गतिविधि संचालक सीमा गिरी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर खिलाड़ी को एथलेटिक्स किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सीमा गिरी ने उम्मीद जताई कि मुस्कान नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश और देवास का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम में देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विकास गिरी सहित हिन्द फौज पदाधिकारी सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा, दीपिका बोरिवाल, सृजनिका लोखंडे, ललित दिवेदी, अजय दायमा, आरती दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, रवि अग्रवाल, श्रीजा अग्रवाल, खुशबू पागनिश, अश्विन पैग्निश, नालिनी कालेलकर, कृतिका निरखे, वंदना बक्षी, रीना पटेल, पंकज जायसवाल, पुनित गिरी सहित अन्य सदस्यों ने मुस्कान को शुभकामनाएँ दीं। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने मुस्कान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बधाई प्रेषित की।