Breaking
31 Dec 2025, Wed

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, युवक के पैर पर मारी गोली,जिला अस्पताल में उपचार जारी

देवास। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित सोनकच्छ के पुराने बायपास स्थित एक कैफे में रविवार दोपहर रंजिश के चलते विवाद हो गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक व उसके साथियों के साथ मारपीट की। इसी दौरान एक युवक पैर में गोली मार दी गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सोनकच्छ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करके देवास रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है, समाचार लिखे जाने तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।जानकारी के अनुसार शनिवार रात को बस स्टैंड पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद पुलिस और स्वजनों ने मिलकर विवाद खत्म करवा दिया था लेकिन इसके बाद रविवार करीब दोपहर करीब दो बजे नगर के पुराने बायपास पर पहुंचे। एक कैफे में बैठे 25 वर्षीय कृष्णपाल पुत्र धारासिंह निवासी ग्राम खजुरिया कंका के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की और उसके पैर में गोली भी मार दी। फरियादी के बयान के अनुसार सात लोगों के नाम सामने आए हैं, इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी नाम पुलिस को बताए गये हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सोनकच्छ थाने में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर सोनकच्छ सरकारी अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार युवक के पैर में गोली लगी है। वहीं सोनकच्छ थाने के एसआई मान सिंह गामोड़ ने बताया सबसे पहले घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया, बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।