देवास। हाटपीपल्या तहसील के ग्राम बढ़ियामांडू निवासी सेना के जवान का जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सुरेंद्रसिंह गदारिया भारतीय सेना में थे और वर्तमान में एएससी बटालियन पुंछ में उनकी पोस्टिंग थी। मंगलवार सुबह अचानक हार्ट अटैक से सुरेंद्र का निधन हो गया। इसके बाद सेना के अफसरों द्वारा परिजन को सूचना दी गई। सुरेंद्र के छोटे भाई रविंद्र ने बताया कि सेना के अफसरों द्वारा जानकारी दी गई है कि पार्थिव शरीर गुरुवार को बढ़ियामांडू लाया जाएगा। उधर सुरेंद्र के निधन की खबर से उनके गृह ग्राम बढ़ियामांडू सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। सुरेंद्र सिंह 2014 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने बैंगलुरू, पठानकोट, श्रीनगर सहित कई जगह अपनी सेवाएं दी।

