Breaking
31 Dec 2025, Wed

बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ निकलेगी श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल कावड एवं कलश यात्रा


देवास। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने भी भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु कांवड़ यात्रा की थी। यह यात्रा भक्तों के द्वारा पवित्र नदियों से जल लाकर शिवलिंग पर अर्पित करने की परम परंपरा है। यह यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि आत्मशुद्धि, सेवा और भक्ति का भी अद्वितीय संगम है। देवास नगर में शिवभक्तों के लिए एक विशेष धार्मिक आयोजन का शुभ अवसर आने वाला है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा भगवान शिव को जल अर्पित करने हेतु कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में निकलने वाली भव्य कावड यात्रा के दिव्य आयोजन को लेकर संयोजक प्रदीप चौधरी द्वारा बालगढ रोड स्थित गुजराती गार्डन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। श्री चौधरी ने प्रेसवार्ता में कावड़ यात्रा से संबंधित विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, नागदा से 3 अगस्त को प्रात: 9 बजे से कावड यात्रा शुरू होगी। जो बालगढ, विकास नगर, एबी रोड, सयाजीद्वार, शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एबी रोड से बिलावली महादेव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। श्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष श्री गजानंद जी की पालकी के साथ, भजन मण्डली, डीजे, सिर पर कलश धारण किए मातृशक्ति व बालिकाएं आदि आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कांवड़ यात्रा पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। संस्था ने समस्त शिवभक्तों एवं मातृशक्ति से अपील की है कि वे इस पवित्र यात्रा में सपरिवार, मित्रों और समुदाय के साथ सम्मिलित होकर अपने जीवन को धर्ममय बनाएं। यह आयोजन शिवभक्तों में भक्ति भावना का संचार करने और पुण्य प्राप्त करने का श्रेष्ठ अवसर है।