Breaking
31 Dec 2025, Wed

बीईओं कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगा प्रोग्रेसिव पेंशनर संघडीईओं के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन

सोनकच्छ।प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन शाखा सोनकच्छ के सचिव रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी को अनेको बार मौखिक एवं लिखित में आवेदन देकर तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग की गई है किन्तु बीईओं कार्यालय द्वारा उनकी जायज मांगों का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है। पेंशनर रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने हेतु आवेदन दिया था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने कार्यवाही करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान स्वीकृत कर बीईओं सोनकच्छ को लाभ देने हेतु आदेश क्रमांक 2089 दिनांक 05/10/2023 को निर्देशित किया गया किन्तु अभी तक पेंशनर रमेशचन्द्र शर्मा को इसका लाभ बीईओं कार्यालय से नहीं दिया गया है। क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ नहीं देना बीईओं कार्यालय द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने हेतु प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ द्वारा आगामी 26 मई 2025 को बीईओ कार्यालय के सामने पेंशनर सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा। ज्ञात रहे कि रमेशचन्द्र शर्मा 31 अगस्त 2016 को सेवानिवृत्त हुए है वे प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ में सचिव के पद पर पदस्थ है। आगामी 26 मई को होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील संरक्षक कमलचन्द जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार गुप्ता, महामंत्री सौभागसिंह ठाकुर, मुन्नू खां पठान, राजेन्द्र कुमार जाजू, युसुफ मोहम्मद शेख, विष्णुकांत सोलपंखी, बालकृष्ण शर्मा, पीरूलाल पुनेश्वर, कमलकिशोर गुप्ता, अनोखीलाल मालवीय, अशोकसिंह सोलंकी, सौभागसिंह राजपूत, रमेशचन्द्र सोनी, हीरागिरी गोस्वामी, मुरलीधर झाला, दिलीप कुमार मेहता, दिलीप कुमार भावसार, गोकुलप्रसाद कारपेन्टर, जीवनसिंह सायल, दिलीप भावसार, चन्दरसिंह मालवीय, गोर्धनलाल शर्मा आदि पेंशनर्स सदस्यों ने की है।