Breaking
31 Dec 2025, Wed

बीएनपी में बाबा साहब अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

 – बीएनपी एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

देवास। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वा महापरिनिर्वाण दिवस बैंक नोट प्रेस देवास में मनाया गया। बीएनपी कारखाना मुख्य द्वार के सामने स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बैंक नोट प्रेस महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष श्री के.एन. महापात्रा सा., विशेष अतिथि अपर महाप्रबंधक श्री एस.एस. राठौर साहब एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ समादेष्टा श्री संदीप कुमार एस. साहब कें.औ.सु.ब बीएनपी देवास एवं संयुक्त महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री सुनील दुपारे साहब, बैंक नोट प्रेस अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव एवं एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सचिन पवार,श्री रावत जी, आदि ने माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर महामानव को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसोसिएशन महासचिव प्रकाश पाटील एवं उपमहासचिव दीपक सहरावत, संयुक्त सचिव राकेश कुमार शिंदे द्वारा बुद्ध वंदना का पठन किया गया। तत्पश्चात दो मिनिट का मौन रखा गया।कार्यक्रम का संचालन संघ महासचिव अजय रेकवाल ने किया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद केलकर, मुकेश वानखेड़े, चेतन कलेशरिया, बीएनपी कर्मचारी संघ इंटक के महासचिव ज़ाहिद पठान, कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रूपराम मिश्रा, प्रभाकर पाटिल, बीएनपी कर्मचारी संघ एचएमएस के संवरक्षक कमलसिंह चौहान, कार्यसमिति महासचिव वैभव पेखले, निलेश माहेकर, संतोष निरभवने, भीमसिंह सहित बडी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।