देवास। बीएसएनएल दूरसंचार जिला प्रमुख कार्यालय, देवास में शनिवार को कार्यपालन यंत्री (सिविल), इंदौर श्री रवि कौल के मार्गदर्शन में प्री-बिड बायर्स मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य देवास में स्थित बीएसएनएल की अतिरिक्त भूमि के विक्रय संबंधी सभी बिंदुओं पर संभावित खरीदारों को विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। बैठक के दौरान श्री कौल ने ई-ऑक्शन की प्रक्रिया, भूमि के तकनीकी विवरण एवं अन्य आवश्यक पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यह भूमि दुर्गा मंदिर के पास, कालानी बाग क्षेत्र में स्थित है। कुल प्लॉटों की संख्या: 50 है और जिसका कुल क्षेत्रफल: 12,172 वर्ग मीटर है। विभागीय रिजर्व प्राइस: ?39.29 करोड़ तय किया गया है। विक्रय की विधि: ई-ऑक्शन रखी गई है। इस अवसर पर दूरसंचार जिला प्रमुख नवीन कुमार सिलोदिया सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में खरीदारों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी मौके पर ही दिए गए।

