देवास। श्रावण मास के पावन अवसर पर धाराजी से महाकालेश्वर, उज्जैन की ओर जा रही बोल बम कावड़ यात्रा का बक्शी बाग नागूखेड़ी में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ हर हर महादेव के जयघोष करते हुए शिवभक्त कावडिय़ों का स्वागत किया। स्वागत समारोह में भजन गायक सोनू निगम, पप्पू पटेल, राम सिंह कुशवाह, रणजीत मालवीय, ऋषि ठाकुर, दीपक कुशवाह, तनवी ठाकुर, अजय हरिहंत, आदित्य, अंकित, छोटू, लक्की सहित महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर कावडिय़ों को लड्डू व केले का प्रसाद वितरित किया गया। भजन गायक सोनू निगम ने बताया कि यह कावड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। इस यात्रा के माध्यम से समाज में भक्ति, सेवा और एकता का संदेश फैलाया जा रहा है। कार्यक्रम में नितिन, राहुल सहित अनेक श्रद्धालु व भक्तजन उपस्थित रहे।

