देवास। भगवा पताकाओं, हर-हर महादेव एवं जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में मठ-मंदिर मुक्ति अभियान के अंतर्गत देवास शहर में निकली सनातन एकता शौर्य यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। उपरोक्त यात्रा का एमजी रोड स्थित नगर की हृदय स्थली पिपली बाजार चौराहे पर श्री पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल एवं सेवा समिति की और से भजन गायक संजय कुमार जैन लख्खाजी के नेतृत्व में जय-जय श्रीराम के जयघोष व पुष्पवर्षा से भावभीना स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए। श्री जैन ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए जनजागरण करना है। शौर्य यात्रा सिद्धविनायक परिसर, सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर, नाहर दरवाजा पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सनातन संस्कृति, धर्म की रक्षा एवं मंदिरों की स्वायत्तता से संबंधित संदेश दिया गया। इस अवसर पर अनिल जैन पप्पू, मयंक दुबे, ललीत योगी, सतीष शर्मा, हिन्दू सिंह चौधरी, दीपक दुदवानी, प्रेमसिंह परदेशी सहित बडी संख्या में स्थानीय लोगो ने शामिल होकर स्वागत किया।

