Breaking
31 Dec 2025, Wed

भव्य कलश यात्रा के साथ 20 दिसम्बर से शुरू होगी श्रीमद देवी भागवत कथा

देवास। शहर में धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण को सुदृढ़ करने हेतु श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन 20 से 26 दिसंबर 2025 तक होने जा रहा है। आयोजक श्रीमती सरोज बजरंग बैरवा (पूर्व पार्षद) ने बताया कि कथा सरदाना स्कूल के आगे, श्रीनाथ गार्डन के पास, मल्हार रोड, देवास में होगा। कथा का शुभारंभ 20 दिसंबर 2025 को प्रात: 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिदिन कथा वाचन होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित करेंगे। कथा का वाचन परम पूज्य गुरूजी शुभम कृष्ण दुबे द्वारा होगा। कथा के समापन अवसर पर 27 दिसंबर 2025 को महाप्रसादी का आयोजन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम संरक्षक के रूप में श्रीमती गायत्रीराजे पवार (विधायक) एवं रायसिंह सोलंकी (जिलाध्यक्ष भाजपा) का मार्गदर्शन प्राप्त रहेगा। समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।