Breaking
1 Jan 2026, Thu

महेश राठौर क्षत्रिय राठौर युवा सेना के देवास जिलाध्यक्ष बने- मप्र में क्षत्रिय राठौर युवा सेना ने जिलाध्यक्षों की घोषणा

देवास। क्षत्रिय राठौर युवा सेना, मप्र ने अपने संगठन को और अधिक सक्रिय, संगठित एवं समाजसेवा से जोडऩे के उद्देश्य से प्रदेश के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। यह नियुक्तियाँ प्रदेश अध्यक्ष किशोर राठौर के नेतृत्व और मार्गदर्शक मंडल की सहमति से की गई हैं। देवास जिले से महेश राठौर (अमोना वाले) को देवास जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर समाजजनों एवं संगठन से जुड़े अनेक पदाधिकारियों और नेताओं ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री राठौर के मनोनयन पर नगर अध्यक्ष अनिल राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश राठौर नेताजी, पूर्व अमोना वार्ड अध्यक्ष अनोखी लाल राठौर, पूर्व नगर उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर, मोहनलाल राठौर (एलआईसी, खटांबा), नगर प्रचार मंत्री राधेश्याम राठौर, रवि राठौर (अमोना), बंटी राठौर (अमोना), पूर्व युवा अध्यक्ष दिलीप राठौर, वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद महेश फुलेरी, क्षत्रिय सरगरा समाज जिलाध्यक्ष लखन दास बैरागी तथा नगर के युवा नेता मामा ठाकुर राहुल राठौर (इटावा) आदि ने बधाई दी।