देवास। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिपलरावां के कुमारिया बनवीर के कंजर डेरा निवासी 23 वर्षीय हेमंत झांझा ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना 16 जनवरी 2025 की है। एक व्यक्ति ने पालनगर में शादी समारोह के दौरान अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल (एमपी 41 झेठडी 8379) खो दी। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 80,000 रुपए थी। पीडि़त की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दिशेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कार्रवाई की। 29 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि पालनगर चौराहे पर चल रही जांच से डरकर एक व्यक्ति एवरेस्ट स्कूल के सामने मोटरसाइकिल छोडक़र भाग गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल जब्त कर ली। जांच के दौरान एक अन्य चोरी के मामले में पकड़े गए हेमंत झांझा से पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 15 मई को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
