Breaking
31 Dec 2025, Wed

यूसीमास कालानीबाग के बच्चों ने राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

देवास।हर्ष रोजस्कर और लक्ष्य पोद्दार ने जीती रनरअप ट्रॉफी, देवास का नाम किया रोशन यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल हॉल, बायपास रोड पर किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में देवास के कलानी बाग स्थित यूसीमास सेंटर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मानसिक गणना पर आधारित प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत गणना क्षमताओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को ऑडियो माध्यम से गणितीय प्रश्न सुनाए गए, जिनके उत्तर उन्हें तुरंत उत्तर पत्रक पर अंकित करने थे। यह आयोजन विद्यार्थियों की सुनने की क्षमता, एकाग्रता, और तीव्र मानसिक गणना कौशल को परखने का एक अनूठा माध्यम बना।देवास के कलानी बाग स्थित यूसीमास सेंटर के विद्यार्थी हर्ष रोजस्कर ने प्रथम रनरअप ट्रॉफी, जबकि लक्ष्य पोद्दार ने थर्ड रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की। इन दोनों होनहार छात्रों ने देवास का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर यूसीमास कलानी बाग, देवास की डायरेक्टर सोनल अग्रवाल ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यूसीमास का यह कार्यक्रम 80 से अधिक देशों में सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है, और मध्यप्रदेश के विद्यार्थी भी इस वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।