Breaking
31 Dec 2025, Wed

राष्ट्रीय जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में नीतिका चावड़ा ने किया शानदार प्रदर्शन

देवास। देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की छात्रा नीतिका चावड़ा ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 7 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित हुई, जिसमें देशभर के 29 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि नीतिका ने लीग मैचों में बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश की टीम ने प्रतियोगिता में 14वां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में नीतिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एजीएम असीबाबू यदाला, बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्या ज्योतिर्मय डिकोंडा, डीन श्रीहरि रेड्डी एवं समस्त स्टाफ ने नीतिका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।