Breaking
31 Dec 2025, Wed

रेलवे का पुराना वैकल्पिक मार्ग 15 दिनों के अंदर होगा शुरू, आश्वासन के पश्चात माने ग्रामीण, आंदोलन हुआ स्थगित

देवास। शहरीय सीमा से करीब 8 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत अजीजखेड़ी जो कि रेलवे पटरी के दोनो ओर बसा है, ग्रामीणजन वर्षो से रेलवे अंडर ब्रिज की समस्या से जुझ रहे है। उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को रेल रोको आंदोलन किया जाना था। लेकिन आंदोलन के पूर्व ही रेलवे अधिकारी, स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जहां समझाईश व आश्वासन के बाद आंदोलन को रोक दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि देवास-मक्सी रेलवे लाइन ग्राम अजीजखेड़ी की आबादी से होकर गुजरती है, जिसके कारण गांव दो हिस्सों में बंटा है। रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित खेतों तक पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित अंडरब्रिज या वैकल्पिक मार्ग नहीं है। पूर्व में बना पुल पिछले 10-11 वर्षों से बंद पड़ा है, जिसके नीचे गंदे नालों का पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन कर पाना संभव नही है। गांव की लगभग 70-80 सर्वे नंबरों की कृषि भूमि रेलवे लाइन के उस पार स्थित है। खेतों तक पहुंचने के लिए किसानों को 20-21 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। आवागमन की समस्या के चलते कई किसान खेती छोडऩे को मजबूर हो गए हैं और भूमि बंजर पड़ी है। इसके अलावा रेलवे लाइन के उस पार शमशान घाट होने से अंतिम संस्कार के समय भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने रेलवे से आए अधिकारी को विद्युत समस्या से भी अवगत कराते हुए कहा कि गांव के एक तरफ विद्युत लाईन नही होने से कई दिनों तक लाईट नही रहती है। रेलवे अंडरग्राउण्ड विद्युत केबल डाले की अनुमति प्रदान करे। जिस पर संबंधित अधिकारी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रेल रोको आंदोलन को रेलवे अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। पुराना वैकल्पिक मार्ग चालू करने का आश्वासन भी मिला है। साथ ही नवीन अंडर ब्रिज की भी प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण होने की संभावना है। जिसे चलते आंदोलन नही करत हुए सभी ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित देवास-मक्सी वरिष्ठ खण्ड अभियंता (एसएसई) सुशांत कुमार भारतीय ने कहा कि नए अंडर ब्रिज का प्रस्ताव गांव के सरपंच व विधायक द्वारा मण्डल में भेजा गया है। जिसे मण्डल ने मुंबई हैड क्वार्टर वेस्टन रेलवे को भेज दिया है। वहां से सहमति आने के बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू होगी। अभी हमारे द्वारा 15 दिनों में पुराना वैकल्पिक अंडर ब्रिज शुरू कर दिया जाएगा।