Breaking
31 Dec 2025, Wed

लाइन इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए देवनारायण डोडिया, खुली जीप में निकला जुलूस, खाटू श्याम भजन संध्या हुई

देवास। विद्युत मंडल विभाग में लाइन इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ देवनारायण डोडिया 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति हुए। श्री डोडिया की सेवानिवृत्ति पर स्वागत समारोह आयोजित किया जाकर कार्य स्थल से उनके निवास स्थान तक खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला गया। पुत्र चेतन डोडिया ने बताया कि उनके पिता श्री देवनारायण जी 31 जुलाई 2025 को सिविल लाईन विद्युत मण्डल में लाईन इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने सन 1987 में सिविल लाईन स्थित विद्युत मंडल में लाइनमैन के पद पर ज्वाइनिंग ली थी। श्री डोडिया ने देवास सिविल लाईन सहित खटाम्बा, सिंगावदा डीसी विभाग में भी अपनी सेवाएं दी। श्री डोडिया ने लाईन मैन से लेकर लाइन इंस्पेक्टर पद तक का सफर तय किया। 38 वर्षीय सेवा के दौरान श्री डोडिया की ईमानदारी व सरल स्वभाव वाली छवि रही, जिन स्थानों पर उन्होंने सेवाएं दी वहां के अधिकारी, कर्मचारी व उपभोक्ता उनके व्यवहार के मुरीद हो गए। श्री डोडिया के सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जहां श्री डोडिया ने अपनी सेवानिवृत्ति पर कार्यालय हेतु माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा का चित्र सप्रेम भेंट किया। तत्पश्चात परिवारजन व स्नेहियों ने खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला। इस दौरान सिविल लाईन स्थित पटेल डेयरी पर अशोक पटेल व पप्पू पटेल द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया एवं सल्पाहार भी कराया। श्री डोडिया द्वारा मालीपुरा स्थित माली धर्मशाला में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की जाकर भजन गायक मनोज राठौर भौंरासा द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। भजन संध्या का भक्तों ने देर रात्रि तक आनंद उठाया। भजन संध्या के दौरान स्नेहीजनों, परिवारजन एवं समाज जनों श्री डोडिया का पुष्पमाला, मोमेंटो एवं साफा बांधकर स्वागत भी किया।