Breaking
30 Dec 2025, Tue

वेतनवृद्वि का लाभ हेतु डीईओं व बीईओ के नाम सौपा ज्ञापनउच्च न्यायालय के निर्णय का पालन नहीं कर रहा शिक्षा विभाग

सोनकच्छः- गत दिवस प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन देवास व सोनकच्छ का एक संयुक्त प्रतिनिध मण्ड़ल जिला अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग द्वारा वेतनवृद्वि का लाभ पेंशनरों का न देने को लेकर सहायक संचालक शिवनन्दन प्रजापति से मिला। प्रतिनिधि मण्ड़ल में तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, भुपेन्द्र कुमार गुप्ता, विश्वामित्र अवार्ड़ी सुदेश सांगते, मुन्नु खां पठान व सत्यनारायण शर्मा शामिल थे जिन्होने डीईओं हरिसिंह भारती के नाम सहायक संचालक को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि मनोहरलाल रामनारायण पाटीदार शिक्षक निवासी ग्राम बावई, रमेशचन्द्र विनायक राव शर्मा शिक्षक निवासी देवास, सत्यनारायण बद्रीलाल शर्मा शिक्षक निवासी देवास, मुन्नू खां पठान शिक्षक निवासी सोनकच्छ 30 जून को शासकीय सेवा से निवृत्त हुए है और चारो सोनकच्छ विकासखण्ड़ में ही पदस्थ रहे है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश क्रमांक डब्ल्यूपी-14898-2025 के अनुसार इन चारों शिक्षकों को अग्रिम एक वेतनवृद्वि देना है। लेकिन 6 माह के पश्चात् भी वेतनवद्वि का लाभ नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर पेंशनरों का प्रतिनिधि मण्ड़ल तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया के नेतृत्व में भुपेन्द्र कुमार गुप्ता, रमेशचन्द्र शर्मा, मुन्नु खां पठान, अनोखीलाल मालवीय, रमेशचन्द्र सोनी, गोकुलचन्द कारपेन्टर के साथ विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी सी.एल. पेठारी को ज्ञापन सौपा। डीईओं व बीईओं को सौपे गए ज्ञापनों में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर जल्द से जल्द लाभ देने की मांग की है।