Breaking
1 Jan 2026, Thu

शहर में बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर माँ चामुंडा टेकरी ग्रुप ने विधायक पवार से की मुलाकात

देवास। शहर में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी की घटनाओं को लेकर माँ चामुंडा टेकरी ग्रुप के सदस्यों ने विधायक गायत्री राजे पवार से भेंट की और चिंता जताई।हाल ही में संस्कार अस्पताल के पास शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी कैलाश डागा के पोते के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर यह प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला। इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। विधायक पवार ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनीं और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक पवार ने माँ चामुंडा टेकरी ग्रुप के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश एम. भूतडा (पप्पी) एवं महासचिव संतोष दुबे का शाल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। बैठक में अशोक सोमानी, अरविंद महाजन, दिनेश बी. भूतडा, संजय हेतावल, प्रकाश भूतडा, राहुल डागा, महेश डागा, राजेंद्र जैन, भरत चौधरी, अमित तिवारी, शंभू चौहान एवं चीकू भूतडा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। अंत में विधायक महोदया के प्रति आभार ग्रुप संरक्षक कैलाश डागा ने व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।