Breaking
1 Jan 2026, Thu

श्री खाटू श्याम वाटिका में उमंग और उल्लास से मना खाटू श्याम हरियाली महोत्सव- पौधारोपण कर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने किया महोत्सव का शुभारंभ


देवास। 
श्री खाटू श्याम धाम मंदिर, अमृत नगर स्थित श्री खाटू श्याम वाटिका में मंगलवार को हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम बड़े ही उमंग और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पार्षद मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भारत चौधरी, पूर्णिमा खंडेलवाल, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, समाजसेवी पी.डी. शर्मा, कृष्णा विजयवर्गीय, मधुसूदन शर्मा, बंटी सोनी, प्रमोद गुप्ता, माया शर्मा, राधा ठाकुर, गणेश विजयवर्गीय, नितिन बंसल एवं अन्य श्याम प्रेमी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए एवं उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। इस पावन अवसर पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल से वाटिका में गिट्टी-चूरी बिछाने और टीन शेड लगाने की मांग की गई, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए आदेशित किया। श्याम भक्तों ने महापौर प्रतिनिधि, दुर्गेश अग्रवाल, राजीव खंडेलवाल व मनीष सेन से चर्चा करते हुए मंदिर में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। बाबा खाटू श्याम के इस मंदिर की महिमा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मंदिर प्रांगण को और भी सुंदर, हराभरा और सुव्यवस्थित बनाने हेतु इस आयोजन को सभी ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में मंदिर संस्थापक पंडित श्याम शर्मा और ओम प्रकाश बंसल ने सभी अतिथियों व श्याम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।