Breaking
31 Dec 2025, Wed

श्री नागर चित्तौड़ा महाजन समाज का वरिष्ठ एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह व अन्नकूट भव्य रूप से संपन्न

देवास। मंडी व्यापारी धर्मशाला में श्री नागर चित्तौड़ा महाजन समाज का वार्षिक उत्सव वरिष्ठ एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह तथा अन्नकूट कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम समाज अध्यक्ष गिरधर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाज की स्वर कोकिला श्रीमती वंशिका यश गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्कृति को बनाए रखने एवं कार्यक्रम को रुचिकर बनाने की दृष्टि से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। श्रीमती ऋतु गुप्ता, श्रीमती खुशबु गुप्ता, श्रीमती पूर्णिमा मेहता, श्रीमती वैभवी गुप्ता, श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्रीमती राधिका महाजन द्वारा गणेश सह राधा-कृष्ण वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसमें मास्टर प्रज्वल अंकुर गुप्ता ने गणेशजी का रूप धारण कर सभी का ध्यान आकर्षित किया, वहीं प्रीशा अर्पित एवं इवान विवेक गुप्ता ने राधा-कृष्ण की मनमोहक भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर के उद्योगपति एवं समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी महाजन तथा विशेष अतिथि सोनकच्छ के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री गोपाल जी मेहता उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य में समाज के स्थानीय प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ समाजजनों श्री वासुदेव एवं श्रीमती पुष्पलता गुप्ता, श्री प्रेमनारायण एवं श्रीमती संतोष गुप्ता तथा श्रीमती शशी (स्व. श्री रामकृष्ण जी गुप्ता) को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से देश की रक्षा के लिए समर्पित लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. प्रियंक आगस्त्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंचासीन अतिथियों द्वारा उन्हें गोल्ड प्लेटेड प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर को यादगार बनाते हुए संपूर्ण सदन ने खड़े होकर करतल ध्वनि से लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. प्रियंक आगस्त्य का सम्मान किया। आरती के पश्चात 56 भोग एवं अन्नकूट का प्रसाद सभी ने ग्रहण किया। इस वर्ष भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समाज अध्यक्ष श्री गिरधर गुप्ता द्वारा की गई। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण संस्था के श्री अशोक गुप्ता द्वारा दिया गया। लेखा-जोखा श्री सतीश जी गुप्ता ने प्रस्तुत किया तथा मंच संचालन श्रीमती सोनल सचिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समाज सचिव श्री अरविंद जी महाजन द्वारा किया गया। समाज के वटवृक्ष श्री मंगीलाल जी महाजन का सम्मान श्री हरीश जी महाजन एवं श्री पी.सी. मेहता जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता (एलआईसी), राजेश गुप्ता (मेडिकल), मनीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुनील महाजन, राजेश गुप्ता (वकील साब), श्री राजेंद्र जी गुप्ता, श्री गिरधारी बजाज, संजय हेतावला, मनीष महाजन सहित सभी समाजबंधुओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में इंदौर, बरोठा, सोनकच्छ, बागली, उदयनगर, पिपरी, बाँवल्या, पानीगांव सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अशोक गुप्ता ने दी।