Breaking
31 Dec 2025, Wed

समाजसेवी व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष के घर पर पत्थरबाजी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार- सीसीटी फुटेज से हुई पहचान, पुलिस ने खारी बावड़ी क्षेत्र से पकड़ा

देवास।न्यायालय ने भेजा जेल देवास। विगत दिनों समाजसेवी व पूर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य संजय शुक्ला के घर पर हुई पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह खारी बावड़ी क्षेत्र से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना 6 जुलाई की सुबह हुई थी, जब कुछ अज्ञात युवक दोपहिया वाहन से संजय शुक्ला के निवास स्थान पर पहुंचे और पत्थरबाजी कर मौके से फरार हो गए। इस हमले में घर की बालकनी के कांच टूट गए थे। घटना के बाद पूरे शहर में रोष फैल गया था। घटना के बाद सर्व समाजजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और सोमवार सुबह असद, सोहेल, अयान, साहिल, अल्पेश और फैजल को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया।पुलिस ने उक्त मामले में असद पिता इदरीश (21), निवासी मोहसिनपुरा, सोहेल पिता अली अकबर खान (23), निवासी मोहसिनपुरा, अयान पिता हकीम (22), निवासी मोहसिनपुरा, साहिल पिता इसाक खान, निवासी मोहसिनपुरा, अल्पेश पिता असलम शेख, निवासी मोहसिनपुरा, फैजल पिता सईद कुरैशी, निवासी नुसरत नगर, देवास को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। इसी के जवाब स्वरूप आरोपियों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन का मुआयना भी करवाया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे किस रास्ते से आए और वारदात के बाद कहां से भागे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक भी मिली।