Breaking
31 Dec 2025, Wed

समाजसेवी व सर्व ब्राह्मण महासंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला के घर हुआ पथराव

देवास।बाइक सवारों ने खिडक़ी पर फेंके पत्थर, दो शिकायत के बाद पुलिस जुटी जाँच में शहर के बीचोबीच स्थित पुराने बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर मंदिर के सामने रविवार सुबह 6 बजे पूर्व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला के घर पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पथराव की घटना से आक्रोशित होकर समग्र आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध स्वरूप मनकामेश्वर मंदिर से कोतवाली थाना तक रैली निकालकर कोतवाली थान में नारेबाजी कर हम चालीसा का पाठ किया। जिसके पश्चात एडिशनल एसपी जय वीर भदौरिया को गया सौंपा। विरोध रैली एवं ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया कि गया कि शहर में शांति समिति की बैठक में भी सजय शुक्ला के द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने का मामला जिला कलेक्टर और पुनिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया था एवं संजय शुक्ला जी के द्वारा शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत 100 डायल पर की गई थी। उनके इस तथ्य को संज्ञान में रखकर कुछ उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियो द्वारा सुबह करीब 6 बजे के लगभग घर पर पथराव किया गया जिससे प्रभात फेरी करने वाले सदस्य व पड़ोसियों के द्वारा देखा गया है उन्होंने बताया कि पांच लोग मुंह पर कपड़ा बाधकर गाडिय़ो से आकर यह कृत्य किया गया है। यह जो कृत्य किया गया है वह देवास की सामाजिक समरसता को बिगाडऩे वाला कृत्य है ज्ञापन में मांग की गई कि जिन्होंने भी देवास की शांति भंग करने का यह कृत्य किया है कार्य किया गया है। उनका सामाजिक रूप से जुलूस निकालकर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जानकारी अनुसार बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने घर की गैलरी की खिडक़ी पर पत्थर फेंके और मौके से फरार हो गए। हिन्दू समाज ने इसे सुनियोजित हमला बताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।