Breaking
31 Dec 2025, Wed

सांसद के पत्र पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान- स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर जल्द खुल सकता है कैंसर हॉस्पिटल और नशा मुक्ति केंद्र

देवास ।सयाजी द्वार के समीप स्वास्थ्य विभाग की खाली पड़ी भूमि पर शहर वासियों को मिल सकती है स्वास्थ्य भरी सौगात।सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग की इस भूमि पर कैंसर हॉस्पिटल और नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की मांग की थी। जिस को मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए आवेदन पत्र को प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग को अग्रेषित कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुए संदेश के अनुसार, शासन स्तर पर इस पर शीघ्र निर्णय लिए जाने की संभावना है। जन सामान्य के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो देवास जिले के नागरिकों को आधुनिक कैंसर इलाज और नशा मुक्ति सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। जिससे उन्हें इंदौर या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इधर स्वास्थ्य विभाग की इस खाली पड़ी भूमि पर नगर निगम सभापति एवं भाजपा नेता रवि जैन की संस्था सिद्धि विनायक द्वारा एक मंदिर का निर्माण किया गया है