Breaking
1 Jan 2026, Thu

सीआईएसएफ यूनिट बीएनपी में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया

देवास। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट बीएनपी, देवास में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बल के जवानों और अधिकारियों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों की स्मृति में रोल ऑफ ऑनर पढ़ा गया, जिसके पश्चात स्मृति परेड आयोजित की गई। परेड के उपरांत वरिष्ठ कमांडेंट संदीप कुमार एस के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवानों सहित अन्य कर्मियों ने भी शहीदों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ भी इस अवसर पर साझा की गईं।