Breaking
31 Dec 2025, Wed

सीसी रोड बनाने का काम रुकवाया

सोनकच्छ सीसी रोड बनाने में उपयोग ली जा रही गीट्ट,बालू रेत और चूरी गुणवत्ता विहीन वार्ड नं 04 में 15 लाख रुपए से अधिक खर्च कर बनाई जाना है रोड सीएमओ ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया सोनकच्छ सौरभ पुरोहित.नगर परिषद सोनकच्छ द्वारा वार्ड नं 04 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना में 15 लाख रुपए से अधिक खर्च कर सीसी रोड बनाया जाना है जिसमें गीता भवन मंदिर के पिछे संतोषी वाटिका से लेकर पंजाबी दवाखाने तक और पंजाबी दवाखाने से लेकर डाक्टर बुरहानुद्दीन के दवाखाने तक सीसी रोड बनाया जाना है। उक्त सीसी रोड बनाने का ठेका स्थानीय ठेकेदार राहुल सांवलिया द्वारा लिया गया है। वार्ड नं 04 में ठेकेदार सांवलिया द्वारा सोमवार को पंजाबी दवाखाने के यहां से सीसी रोड बनाने का काम शुरू किया गया, काम शुरू होते ही रोड निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री गीट्टी, बालू रेत, चूरी की गुणवत्ता पर सवाल वार्डवासियों द्वारा उठाए गए,जिसकी शिकायत नपं सीएमओ विष्णु देवड़ा को मोबाईल फोन पर की गई। इंजिनियर द्वारा काम रुकवाया…. मंगलवार को नगर परिषद इंजिनियर जितेंद्र मारुं कार्य स्थल पर पहुंचे और चल रहें कार्य को देखा जहां पर इंजिनियर जितेंद्र मारुं द्वारा ठेकेदार के उपस्थित कर्मचारियों को रोड़ निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए और उपयोग में लीं जा रही निर्माण सामग्री गीट्टी बालू रेत और चूरी सीमेंट की गुणवत्ता खराब बताते हुए रोड निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश देते हुए सामग्री की लेबोरेटरी जांच करवाने हेतु सभी सामग्री का सेम्पल पोलीथीन बैग्स में भर कर साथ लें गये। नोटिस जारी किया…. नगर परिषद सीएमओ विष्णु देवड़ा ने कहा कि सम्बंधित ठेकेदार राहुल सांवलिया के द्वारा वार्ड नं 04 में सीसी रोड बनाने का काम किया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद सामग्री की जांच करवाने हेतु लेबोरेटरी में भेजीं जावेगी और जो रोड बना दी गई है उसे तोड़कर दोबारा बनवाईं जायेगी, वहीं ठेकेदार को नपं द्वारा नोटिस जारी किया गया।चित्र संलग्न