Breaking
31 Dec 2025, Wed

स्वाहाकार से गूंजा शनिमंदिर चौराहा

देवास। नगर के मीरा बावडी स्थित श्री शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में आयोजित 5 दिवसीय शनैश्चर जयंती महोत्स्व का शुभारंभ आज शुक्रवार से हुआ। शुभारंभ अवसर पर शनि मंदिर चौराहा स्वाहाकार के साथ गूंजायमान हो उठा। सैकडों भक्तों ने हवन में हिस्सा लेकर शनिदेव की आराधना की। 24 मई को संध्या आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में हास्य कवि सम्मेलन होगा। मंदिर पुजारी पंडित अयज कुमार ने बताया कि कवि सम्मेलन में सुनीता पटेल संस्कार धानी जबलपुर, दिनेश देहाती बालाघाट, हास्य कवि सुरेन्द्र सर्किट उज्जैन, रोहित झन्नाट इंदौर काव्य करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार हास्य कवि एड. पंकज जोशी होंगे।