Breaking
31 Dec 2025, Wed

हनुमान अष्टमी: श्री खेड़ापति हनुमान प्रभात फेरी में निकले नगर भ्रमण पर, हजारों भक्त हुए शामिल

देवास। हनुमान अष्टमी के अवसर पर शुक्रवार प्रात: शहर भक्ति में डूबा नजर आया। तडक़े 5 बजे एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से पारंपरिक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जैसे ही रथ में सवार भगवान खेड़ापति नगर भ्रमण पर निकले, पूरा मार्ग जयकारों और भजनों से गूंज उठा। भक्तों ने भक्ति संगीत पर नाचते-गाते पूरे शहर में दिव्य वातावरण बना दिया। जगह-जगह आतिशबाजी की गई और लोगों ने भगवान के दर्शन के लिए सडक़ किनारे कतारें लगाईं। प्रभात फेरी एमजी रोड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और बाद में मंदिर परिसर में लौटकर समाप्त हुई। यह आयोजन खेड़ापति रामायण मंडल कई वर्षों से करता आ रहा है, और इस बार भी दूर-दूर से आए भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। हनुमान अष्टमी पर खेड़ापति मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है, जिससे मंदिर का वातावरण रात में और भी मनमोहक नजर आएगा। दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें भक्तों की भारी भीड़ उमडी। इस वर्ष भगवान का विशेष, अलौकिक श्रृंगार किया गया है। खास बात यह है कि बाबा को 21,000 लड्डुओं का भव्य महाभोग लगाया गया। शाम 8.30 बजे आयोजित होने वाली महाआरती में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे।