देवास । शादी, विवाह का सीजन चल रहा है । बड़ी संख्या में नव वर वधुओं के हाथ पीले हो रहे है । गार्डन, धर्मशालाएं, होटलों से लेकर गांवों में खेत, खलिहान तक रोशन हो रहे है, लेकिन अक्षय तृतीया को चली तेज हवा आंधी के बाद, पिछले दिनों से शादी समारोह लगातार उजड़ रहे है । बीती शाम 4 बजे से हवा आंधी, बरसात के साथ ओलावृष्टि ने रात के प्रीति भोज बिगाड़ दिए । इसी प्रकार 5 मई को भी रात्रि 9 बजे से हवा, पानी ने शादी समारोहों को पूरी तरह से धो दिया । लोगों द्वारा खर्च किए गए लाखों रुपए, व्यवस्थाएं बिगड़ गई ।

