Breaking
1 Jan 2026, Thu

अक्टूबर को धूमधाम से निकलेगा नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह- समितियों से माता प्रतिमाएँ शामिल करने का किया गया आग्रह

देवास। शारदीय नवरात्रि के समापन और विजयादशमी के उपरांत शहर में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आगामी 3 अक्टूबर, शुक्रवार को माता जी की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक सार्वजनिक विसर्जन चल समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ निकाला जाएगा। चल समारोह का शुभारंभ श्री खेड़ापति मारुति मंदिर, एमजी रोड से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगा। इसके बाद माता टेकरी से आने वाले रथ में विराजित माता के मुखौटे का विशेष पूजन और आतिशबाजी से माहौल भक्तिमय और रोशन किया जाएगा। खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति के हरिनारायण विजयवर्गीय ने शहर की समस्त नवदुर्गा समितियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में माता प्रतिमाएँ चल समारोह में शामिल करें, ताकि वर्षों पुरानी इस परंपरा की भव्यता बरकरार रहे। समिति द्वारा खेड़ापति मंदिर पर विशेष मंच तैयार किया जाएगा, जहाँ विभिन्न समिति प्रमुखों और अखाड़ों के प्रमुखों का सम्मान साफा बांधकर किया जाएगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए हजारों आलूबड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा, जिससे वातावरण और भी श्रद्धामय और आनंदमय बनेगा।