देवास। एक वर्ष से दर-दर भटकने को मजबूर, मौलिक अधिकारों का खुलेआम हो रहा हनन- लूटे गए घर-गृहस्थी का सामान, मवेशी व फसलों को वापस दिलाने की मांग को लेकर पीडित परिवार पहुंचा एसपी के पास जिले की तहसील उदयनगर के ग्राम आनंद नगर में लगभग एक वर्ष पूर्व लडक़ा-लडक़ी के विवाद में लडके के माता-पिता व परिवारजन अपनी ही भूमि और घर से बेघर होकर करीब एक वर्ष से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है। पीडित परिवार ने कई बार उदयनगर थाने में कई बार आवेदन दिया, लेकिन सुनवाई नही हुई। सभी दूर से परेशान होकर पीडित परिवार गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से मुलाकात कर आवेदन दिया। लडके के पिता सुरमल भील ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 21/06/2024 की रात्रि में ग्राम आनंद नगर के बलशाली, बहुसंख्यक एवं राजनीतिक रसुख प्राप्त दिनेश, गुलाब, सालागराम, करणसिंह सहित 30 से 35 गुंडो ने हमारे तीन परिवार के करीब 25 से 30 सदस्यों को कू्ररतापूर्वक मारपीट कर बंधक बनाकर घरों का सामान तोडफ़ोड़ दिया। नकदी व अन्य सामान भी लूट लिया। मवेशी लगभग 16 नग लूट लिए, 1 साल से पीडि़तों के घर खंडहर बने हुए है। उनकी लहलाती फसल लूटकर खेती की जमीन को बंजर बना दिया गया है, जिसकी शिकायत पुलिस थाना उदयनगर सहित ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव, अनुविभागीय, पुलिस अधिकारी उदयनगर, देवास एस.पी., कलेक्टर देवास को भिन्न-भिन्न समय में की हैं। पिछले लगभग 1 साल से तीनो परिवार अलग-अलग जगहों पर मजदूरी कर बहुत दयनीय दशा में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आज तक पीडि़तों को गांव, उनकी जमीनों व घरों में प्रवेश का प्रयास और मवेशी सहित लूटा गया सामान दिलवाने की मदद पुलिस, प्रशासन, जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई। पीडि़त तीनों परिवारों ने गांव में सुरक्षा दी जाने, घर गृहस्थी का सामान, मवेशी, खेती की फसल दिलवाने व सुरक्षित जीवन व्यतीत करवाने की गुहार लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास आवेदन लेकर पहुंचे। साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मानव अधिकार आयोग आदि जगहों पर आवेदन प्रेषित कर संविधान द्वारा मिले मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु न्याय की मांग की है।

