देवास। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अम्बेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजेश चौहान, मुन्ना सरकार, विक्रम सिंह देवड़ा, बाबूलाल गुजराती, सत्यवान पाटील, पत्रकार राजेश मालवीय, हेमराज गोखले, मदनलाल जेठवा, विक्की मालवीय, सुनीता मेडम, जगदीश परमार, महेन्द्र सिंह परमार, जगदीश मालवीय सहित बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

