Breaking
31 Dec 2025, Wed

आनंद मेला एवं प्रदर्शनी 14 दिसम्बर को लगेगी

देवास। आनंद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन श्री राम ग्रुप की महिलाओं द्वारा होने जा रहा है। ग्रुप की मीना शिंदे एवं रोहिणी भोंसले ने बताया कि सयाजी द्वार के पास स्थित मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होने वाले आनंद मेले एवं प्रदर्शनी में सर्व समाज की मातृशक्तियों द्वारा ज्वेलरी, वस्त्र, ऊनी वस्त्र, साडी, पर्स, फुड जोन, महेश्वरी साडी, राजपूताना लहंगा आदि कई सामग्रियों व हस्तकला से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर इस मेले में किया जाएगा। मेले के दौरान सभी के लिए शाम 4 बजे फ्री तम्बोला गेम भी होगा। साथ ही समाज बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के अवसर बताए जाकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। ग्रुप की महिलाओं ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शनी एवं आनंद मेले का लाभ लेने की अपील की है।