देवास। शामलात रोड महेश्वरी भवन में स्थित इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) केंद्र में हर रविवार को एक दिव्य और भक्तिमय संध्या का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता करते हैं। इस्कॉन देवास के प्रमुख आनंदमय प्रभु जी ने बताया कि इसी कडी में रविवार को इस्कॉन केन्द्र पर शाम 5 बजे से 8 बजे तक भक्तिमय आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की कथा, संकीर्तन, आरती और महाप्रसाद का आनंद लिया। प्रभु जी ने बताया कि यह साप्ताहिक आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो आत्मा को गहराई से शांति और भक्ति की अनुभूति कराता है। श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन भक्तों के हृदय को भाव-विभोर कर देता है। कथा के उपरांत सामूहिक संकीर्तन होता है, जिसमें सभी भक्त आनंद और श्रद्धा से झूमते हैं। आरती के समय मंत्रों की गूंज और दीपों की प्रकाशमयी आभा वातावरण को पूरी तरह पवित्र बना देती है। कार्यक्रम के अंत में भक्तों को महाप्रसाद वितरन।
इस्कॉन केंद्र में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर रविवार को होता है भक्ति और शांति का अद्भुत संगम

