Breaking
1 Jan 2026, Thu

उत्कृष्ट कार्य पर कंप्यूटर ऑपरेटर बैस हुए सम्मानित

देवास। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, संचरण-संधारण व्रत देवास में उत्कृष्ट कार्य करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर अजय सिंह बैस को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षण यंत्री श्री केतन रायपुरिया ने अजय सिंह बैस को प्रशासकीय कार्यों में सजगता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री रायपुरिया ने कहा कि, “कर्मठ और जिम्मेदार कर्मचारी ही संस्था की साख और कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं। ऐसे कर्मचारियों का सम्मान पूरी टीम के लिए प्रेरणास्रोत होता है।” कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने सम्मान समारोह की सराहना की।